हिमाचल आगमन पर राष्ट्रपति गुच्छी का साग, राजमा मदरा, सेपू बड़ी और बाथू की खीर का चखेंगे स्वाद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-09-2021
हिमाचल आगमन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला के राजभवन में 17 सितंबर को मेहमानों को रात्रि भोज परोसा जाएगा। राष्ट्रपति को गुच्छी का साग, राजमा मदरा, सेपू बड़ी और बाथू की खीर परोसी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के तीस कर्मचारियों की टीम मेहमानों की सेवा में हाजिर रहेगी। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति के शिमला आने पर राजभवन में 17 सितंबर को रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए राजभवन में एचपीटीडीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इनमें मैनेजर, शैफ, वेटर और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि राजभवन में राष्ट्रपति को अन्य व्यंजनों के साथ हिमाचली व्यंजनों को परोसने की व्यवस्था कर दी गई है।
इस दौरान रात्रि भोज में राष्ट्रपति के साथ आए सभी मेहमानों, मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 150 मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।