हिमाचल में मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय व उत्कृष्ट विद्यालय के बाद बनेंगे नए सरकारी स्कूल मॉडर्न
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-01-2023
हिमाचल में मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय व उत्कृष्ट विद्यालय के बाद अब नए सरकारी स्कूल मॉडर्न बनेंगे। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें केजी से 12वीं कक्षा तक के नौनिहाल एक साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे।
हाल ही में प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने इन स्कूलों को एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसे लेकर अभी हाल ही में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के हर जिला के उच्च शिक्षा उप निदेशकों को जमीन तलाशने को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव अभिषेक जैन की ओर से उच्च शिक्षा उप निदेशकों को मिले निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों को लेकर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत हर स्कूल के लिए 25-25 बीघा जमीन की आवश्यकता है।
अहम बात यह है कि यह स्कूल तहसील मुख्यालय के साथ लगते पांच से दस किलोमीटर के दायरे में ही खुलेंगे। इन स्कूलों में बोर्डिंग स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। एक ओर जहां इन स्कूलों में केजी कक्षाएं शुरू की जाएंगी।