हिमाचल में स्मार्ट होंगे बिजली मीटर, बोर्ड ने शुरू काम किया
बिजली बोर्ड ने गुणवत्ता में सुधार लाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इस कड़ी में प्रदेश के 12 सब-डिवीजन को मॉडल बनाने का अभियान छेड़ा गया है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-01-2023
बिजली बोर्ड ने गुणवत्ता में सुधार लाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इस कड़ी में प्रदेश के 12 सब-डिवीजन को मॉडल बनाने का अभियान छेड़ा गया है।
बोर्ड की तरफ से आदेश जारी होने के बाद प्रदेश भर में अधिकारी इन सब डिवीजन को लेकर भविष्य की योजनाओं में जुट गए हैं।
मॉडल सब डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने की भी तैयारी है। इन मीटरों को लगाने की प्रक्रिया निजी कंपनी के माध्यम से पूरी की जाएगी। इसके लिए आगामी दिनों में टेंडर आयोजित होंगे।
बिजली बोर्ड ने दिसंबर 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद मिल रही है। इस समय स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शिमला और धर्मशाला में चल रही है।