हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा हाथ में लिए सड़कों पर उतरे छात्र, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर
कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पीजी कॉलेज के छात्रों ने प्रभार फेरी निकाली। इस दौरान पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-08-2022
कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पीजी कॉलेज के छात्रों ने प्रभार फेरी निकाली। इस दौरान पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
नाहन शहर के गुन्नूघाट से शुरू हुई प्रभात फेरी शहर के सभी प्रमुख स्थानों से होते हुए निकली इस दौरान छात्रों द्वारा लगाए गए देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
मीडिया से बात करते हुए पीसी कॉलेज नाहन के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ प्रेम भारद्वाज ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में यह प्रभात फेरी कॉलेज के छात्रों द्वारा निकाली जा रही है। जिसमें कॉलेज स्टाफ़ भी मौजूद है।
उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी लेकर छात्रों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है और रैली के जरिए एक देशभक्ति का संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि भारत की आजादी की इस पर्व को जेहन में लेकर चले और देश की तरक्की के लिए सभी प्रयास करें।