ढ़ोल नगाडों के साथ भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने किया नामांकन दाखिल, भरी हुंकार...
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुजर मौजूद रहे
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 21-10-2022
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुजर मौजूद रहे। जिनकी अध्यक्षता में सुखराम चौधरी ने नामंकन भरा और जीत का दावा किया।
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित पार्टी कार्यालय से मुख्य बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे, ढ़ोल नगाडों सँग उनका स्वागत कर नामंकन भरा गया।
भाजपा के झंडे लेकर हवा में लहरा कर आ रहे भगवाधारी के नारों से पावंटा शहर गुंजयामान हो उठा। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश दिखा और उत्साह दिखा।सुखराम चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है।
नामंकन भरने से पहले वह मीडिया से रूबरू हुए और विपक्ष कों आड़े हाथों लिया कहा की इस बार भी सिरमौर से जीत बीजेपी की होगी और वह यह करके दिखाएंगे।अब कार्यकर्ता अपने बूथ पर काम में जुट गए तथा भाजपा को बढ़त दिलाकर भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें ताकि आने वाले समय में पांवटा साहिब में विकास की रफ्तार और तेज़ पकड़े।
सुखराम चौधरी ने कहा कि पहले कई नेताओं की लड़ाई टिकट की थी।अब हाईकमान ने टिकट दिया है तो अब सभी नेताओं को एक मंच पर आकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए।
इस मौके पर हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुजर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, सुभाष चौधरी, रमेश तोमर,डॉक्टर प्रेम गुप्ता, रोहित चौधरी, चरणजीत चौधरी, पवन चौधरी, हितेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, देवराज चौहान, सुरेखा चौधरी आदि मौजूद थे।