11 दिनों बाद पत्थरों के नीचे दबा मिला लापता युवती का शव 

जिला की ग्राम पंचायत पालियो के गांव अँधेरी की लापता युवती की लाश 11 दिनों बाद हरियाणा की सीमा के साथ पत्थरों के बीच से मिली है

11 दिनों बाद पत्थरों के नीचे दबा मिला लापता युवती का शव 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-03-2022
 
जिला की ग्राम पंचायत पालियो के गांव अँधेरी की लापता युवती की लाश 11 दिनों बाद हरियाणा की सीमा के साथ पत्थरों के बीच से मिली है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत पालियो के अंधेरी की 19 वर्षीय युवती 21 फरवरी को लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने कालाअंब पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके चलते पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की जा रही थी।
 
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस की कई टीमें युवती की तलाश में लगी हुई थी। साथ ही मोबाइल लोकेशन और ड्रोन की मदद भी ली गई थी , लेकिन पुलिस को कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कोई भी सुराग नहीं लगा क्योंकि शव को पत्थर के नीचे दबा हुआ था। गुरुवार दोपहर को करीब 1:00 बजे पालियो पंचायत के अंधेरी की रहने वाली 19 वर्षीय बलविंदर कौर का शव हरियाणा के सीमा के समीप अंडर वाला के नाले में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और शव को कब्जे में लेकर आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है।
 
बताते हैं कि अभी मौत के कारणों का कोई पता नहीं लगा है जिसके चलते पुलिस फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है।  फोरेंसिक टीम आने के बाद ही शव को नाहन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि पालियो पंचायत के अंधेरी की 19 वर्षीय युवती का शव हरियाणा के साथ लगे नाले में मिला है।
 
उन्होंने कहा कि परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा कि लाश पत्थरों के नीचे दबी होने के चलते इसे हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता।