यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-04-2022
समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम एवं गतिविधियों के तहत डाईट नाहन के तहत लगभग 12 वर्षो के बाद र्स्पोटस मीट का आयोजन शनिवार को नाहन चौगान मैदान में हुआ। डाइट नाहन की इंटर डाइट मीट 2022 के दौरान जिला की 40 सदस्यीय टीम प्रदेश के धर्मशाला में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डाइट र्स्पोटस मीट में हिस्सा लेगी। शनिवार को जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषि पाल शर्मा की अध्यक्षता में डाइट र्स्पोटस मीट का चौगान मैदान में आयोजित की गई।
जिसमें डीएलएड प्रशिक्षु अध्यापकों की फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर के 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 80 प्रतिशत महिला प्रतिभागी शामिल रही। इस दौरान डीपीओ डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि डाइट नाहन में लगभग 12 वर्षो के बाद र्स्पोटस मीट का आयोजन इस वर्ष किया गया है। जिसमें 100, 200 मीटर रेस के अलावा लॉग जम्प, हाई जम्प , शॉट पुट, कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है। उन्होने बताया कि 120 प्रतिभागियों में से 40 प्रतिभागी का चयन कर आगामी स्टेट लेवल डाइट र्स्पोटस मीट धर्मशाला के लिए चयनित कर लिया गया है। जबकि जिला का प्रतिनिधित्व करेगें।
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में चूंकि पीईटी व डीपीई की नियुक्ति नहीं हैं। लिहाजा प्रशिक्षु अध्यापकों को र्स्पोटस गतिविधियों से जोडकर आगामी समय में बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। गौर हो कि इससे पूर्व वर्ष 2008 में इंटर डाइट र्स्पोटस मीट का आयोजन डाइट नाहन में किया गया था। इस दौरान जिला की चयनित 40 सदस्यीय टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।