14 अक्टूबर को भुंतर से अनार लेकर राजस्थान भेजी गाड़ी चालक सहित गायब , जांच में जुटी पुलिस 

14 अक्टूबर को भुंतर से अनार लेकर राजस्थान भेजी गाड़ी चालक सहित गायब , जांच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  20-10-2021
 
जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के तहत अनार से भरी पिकअप के गायब होने का मामला दर्ज हुआ है। अनुज कुमार निवासी गांव व डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने भुंतर थाना में इस संबंध में शिकायत की है।
 
उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को करीब नौ बजे रात को भुंतर सब्जी मंडी से एक गाड़ी पिकअप नंबर पीबी 65 ए डब्लू-1973 में 275 बाक्स अनार के राजस्थान के सीकर के लिए भेजे थे। उन्होंने भुंतर सब्जी मंडी से 275 डिब्बा अनार फल के लोड किए थे।
 
 पिकअप लोड करके सीकर राजस्थान भेजी थी, इसके बाद पिकअप के चालक सन्नी से उन्होंने आरसी की फोटो रसीद अपने पास रख ली। लेकिन उक्त गाड़ी अभी तक सीकर राजस्थान फल मंडी नहीं पहुंची है।
 
इसके बाद चालक सन्नी के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो फोन लगातार बंद आ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि पिकअप चालक अनार फल को कहीं और जगह ले जाकर बेचकर गायब हो गया है।
 
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया भुंतर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।