18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान का नाहन में शुभारम्भ’’
डा. बिन्दल ने वैक्सीनेशन सेंटर नाहन पहुंचकर प्रारम्भ करवाया अभियान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-06-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज कोविड वैक्सीनेशन राष्ट्रीय अभियान के तहत नाहन के आयुर्वेद अस्पताल में स्थपित वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान की शुरूआत की है।
इस अवसरर पर डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन के धगेड़ा स्वास्थ्य खंड में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए करीब 11 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है जहां पर प्रतिदिन 2000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
शहरी क्षेत्र में 800 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना पंजीकरण वैक्सीन लगाई जाएगी जबकि शहरी क्षेत्र में पंजीकरण करवाने के बाद स्लाट बुक होने पर ही वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।
डा. राजीव बिन्दल ने 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों से आग्रह है कि वे सम्बन्धित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच कर टीकाकरण करवाए और अपने और अपने परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित करवाएं।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोनिषा अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चैहान के अलावा मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।