18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक

18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   17-05-2021

सोलन जिला में आज से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान आरम्भ हुआ। आज जिला के 19 विशेष शिविरों में यह टीकाकरण अभियान सुनिश्चित बनाया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।

डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए अगला टीकाकरण शिविर बृहस्पतिवार अर्थात 20 मई, 2021 को आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केवल उन्हीं पात्र लाभार्थियों का किया जाएगा जो कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण करवाएंगे। 

उन्होंने कहा कि 20 मई, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण दो दिन पूर्व अर्थात 18 मई, 2021 को पोर्टल पर सांय 05.00 बजे से किया जा सकेगा। 

सोमवार के टीकाकरण के लिए पंजीकरण दो दिन पूर्व अर्थात शनिवार को सांय 05.00 बजे से तथा वीरवार के टीकाकरण के लिए पंजीकरण मंगलवार को सांय 05.00 बजे से किया जा सकेगा।

उन्होेंने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि पंजीकरण के उपरान्त स्थान आरक्षित कर ही टीकाकरण सत्र में आएं। टीकाकरण के लिए पंजीकरण के उपरान्त प्राप्त ओटीपी, सन्देश एवं पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है।

डाॅ. उप्पल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाईन वर्करों एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण सोमवार व बृहस्पतिवार को नहीं किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण केवल सोमवार व बृहस्पतिवार को ही होगा।