19, 22, 24, व 25 दिसम्बर को होंगें पांवटा विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे ऊर्जा मंत्री 

19, 22, 24, व 25 दिसम्बर को होंगें पांवटा विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे ऊर्जा मंत्री 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-12-2021
 
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी 19, 22, 24, व 25 दिसम्बर 2021 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन, शिलान्यास तथा उद्धघाटन करेंगे ।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 19 दिसम्बर 2021 को पांवटा साहिब विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 22 दिसम्बर 2021 को 11:00 बजे श्यामपुर, ग्राम पंचायत गोरखूवाला में सिंचाई ट्युवेल का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे इस के उपरांत 3:00 बजे ग्राम पंचायत भगानी में सिचाई ट्युवेल का भूमि पूजन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे।

 ऊर्जा मंत्री 24 दिसम्बर 2021 को 10:00 बजे गांव किरतपुर में पेयजल स्कीम का शिलान्यास करेंगे व 12:00 बजे ग्राम पंचायत पीपलीवाला में सिचाई ट्युवेल 1 नं0, 2 नं0, 3 नं0 व ट्युवेल न0 4 का भूमि पूजन करेंगे तथा छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलीवाला के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त 3:00 बजे सिचाई ट्युवेल पीपलीवाला जोहडो का शिलान्यास तथा सिचाई टयुबैल जोहडो-1 व 2 का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 दिसम्बर 2021 को 12:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका के भवन का शिलान्यास करेंगे तथा 1:30 बजे चौधरी बस्ती टोका के सिचाई ट्युवेल का शिलान्यास करेंगे। इस के उपरांत 3:00 बजे सिचाई ट्युवेल व्यासवूड का शिलान्यास करेंगे व 4:00 बजे पंचायत घर व्यास का उद्घाटन करेंगे।