20.61 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस के राडार पर था नशा तस्कर
हिमाचल प्रदेश में अपराधों को कम करने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में हिमाचल के बिलासपुर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-02-2023
हिमाचल प्रदेश में अपराधों को कम करने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में हिमाचल के बिलासपुर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा चिट्टा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के परिणाम सामने आने लग पड़े हैं।
चिट्टे का केंद्र बिंदु बने बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान व्यक्ति से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सुनील कुमार उर्फ डैनी निवासी खैरियां तहसील सदर जिला बिलासपुर का रहने वाला है। वह पिछले काफी समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहा था तथा पुलिस की राडार पर था।