जुनून : पर्यावरण संरक्षण के लिए  24 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रहे दो युवा  

जुनून : पर्यावरण संरक्षण के लिए  24 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रहे दो युवा  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   09-10-2021

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में रोटरी क्लब ने रोट्रेक्ट बेंगलुरु से आये युवकों का किया स्वागत

29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 200 दिनों में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कर रहे प्रयास

कहते हैं कि यदि जीवन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिलों को भी झुकना पड़ता है तथा दिल की गहराई से काम करना पड़ता है यूँ ही नही मिलती सफलता किसी कोमेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है। ठीक इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है बैंगलोर के दो युवा धानुष ओर हेमन्त ने ।

जी हां हम बात कर रहे धानुष ओर हेमन्त की जो 24 हज़ार किलोमीटर का सफर तयकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में  नाम दर्ज करवाने के लिए 29 राज्य होते हुए जाकर सफर तय करेंगे ।

आज गुरु की नगरी पांवटा साहिब में हेमन्त ओर धानुष पहुंचे जिनका रोटरी क्लब पांवटा साहिब व रोटरी सखी ने युमना पुल पर खूब स्वागत किया।

मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल के वातवरण उन्हें बेहद पसंद आया तो वहीं पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह बेंगलोर से आये हैं और शाम को वह साइकिल पर प्रतिदिन घूमने जाते थे। 

जिस कारण एक दिन मन मे ठान लिया की अब 26 राज्यो में साइकिल से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना है। हालांकि रोटरी क्लब उनकी खाने रहने को पूर्ण व्यवस्था अलग अलग जगहों पर कर रहा है। पूरा रोटरी परिवार हेमन्त व धानुष के समर्थन में खड़ा है ।

इस दौरान देहरादून से पांवटा साहिब पहुंचने पर रोटरी क्लब ने धनुष और हेमंत का स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने धनुष और हेमंत के माध्यम से दो पौधे भी लगाए इन पौधों की देखरेख का जिम्मा पांवटा रोटरेक्ट क्लब को सौंपा गया है।