संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से हिम जन मंच कर रहा आयोजन
आयोजन को लेकर नाहन में आयोजित हुई बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-11-2021
पौराणिक संस्कृति को संजोए रखने में कार्यरत संस्था हिमजनक सांस्कृतिक मंच द्वारा नाहन में पहाड़ी संस्कृति उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के मद्देनजर नाहन में हिम जनक सांस्कृतिक मंच व वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी नाहन की एक बैठक आयोजित हुई।
मीडिया से बात करते हुए हिमजनक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सांस्कृतिक मंच द्वारा 26 नवंबर को नाहन में पहाड़ी संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक दल लोक संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे जिसमें पारंपरिक तलवार नृत्य ,जौनसारी नृत्य व पर पारपंरिक ढोल नगाड़ों की झलक देखने को मिलेंगी।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी नाहन के अध्यक्ष ओएल चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोसाइटी हिम जनक सांस्कृतिक मंच का सहयोग कर रही है उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मकसद है कि कैसे समाज के हित में कार्य किया जाए फिर चाहे वह संस्कृति का संरक्षण हो या फिर जरूरतमंद लोगों की मदद करना। उन्होंने कहा कि सोसायटी मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए कार्य करती है।