28 फरवरी 2023 तक चलेगा सांस कार्यक्रम , पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की होगी पहचान : डीसी 

जिला मंडी में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की शीघ्र पहचान और अधिक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए  निमोनिया को सफलतापूर्वक बेअसर करने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई ( साँस ) कार्यक्रम शुरू किया गया है

28 फरवरी 2023 तक चलेगा सांस कार्यक्रम , पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की होगी पहचान : डीसी 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  17-11-2022
 
जिला मंडी में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की शीघ्र पहचान और अधिक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए  निमोनिया को सफलतापूर्वक बेअसर करने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई ( साँस ) कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जोनल अस्पताल मंडी में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 
 
 
बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि सांस कार्यक्रम 12 नवम्बर से 28 फरवरी, 2023 तक चलेगा। उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को सांस कार्यक्रम का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के कारणों में से निमोनिया एक प्रमुख कारण है। हजारों बच्चे प्रतिवर्ष निमोनिया से संक्रमित हो जाते हैं। 
 
 
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु अन्य संक्रामक रोगों से होने वाली मृत्यु की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि सांस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में जागरूकता पैदा करना, निमोनिया की पहचान करने में सक्षम करने के लिए देखभालकर्ता को जागरूक करना, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से निमोनिया के मिथकों व धारणाओं के बारे में व्यवहार परिवर्तन करना है।