29 दिसंबर से शुरू होगी एसपीयू मंडी की पीजी के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के अधीन आने वाले सभी जिलों में पीजी कक्षाओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा केंद्र भी बना दिए गए
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-12-2022
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के अधीन आने वाले सभी जिलों में पीजी कक्षाओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं।
परीक्षाओं की डेटशीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों के पंजीकरण सही पाए गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे विद्यार्थी एसपीयू की वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में डेट ऑफ बर्थ डालकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। अभ्यर्थी 19 दिसंबर शाम पांच बजे तक फार्म जमा करवा सकेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी वहां से अपनी प्रवेश पत्रों को प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक एसपीयू सुनील वर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वह वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लें, जिससे परीक्षाओं के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। सरकार पटेल विवि की वेबसाइट पर जाकर निजी अभ्यर्थी भी परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
इसमें एमए अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, गणित और इतिहास विषयों के लिए परीक्षाओं के फॉर्म 19 दिसंबर तक एसपीयूईपी पर प्राइवेट स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके यह फार्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कम एग्जामिनेशन फॉर्म एसपीयूईपी पर उपलब्ध है।