56 केंद्रों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 16 हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी

56 केंद्रों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 16 हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-08-2021
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 21 अगस्त को प्रदेश में स्थापित 56 केंद्रों में बीएड प्रवेश परीक्षा लेगा। परीक्षा के लिए 16091 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए है। ये वे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फार्म अंतिम तिथि तक जमा किए और तय फीस जमा करवाई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड विवि के एडमिशन पोर्टल www.admissions.hpushimla.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए चंबा मिलेनियम बीएड कॉलेज मुगला हरदासपुरा का पता बदला गया है।
अब यह परीक्षा बीएड कॉलेज के स्थानांतरित किए गए नए परिसर चंबा मिलेनियम बीएड कॉलेज गांव लबकाना, पीओ सरू जिला चंबा में होगी। जिन छात्रों को एडमिट कार्ड पर यह कॉलेज परीक्षा केंद्र मिला है, वे नए पते पर 21 अगस्त को समय पर पहुंचें।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए 94185-31146 पर संपर्क किया जा सकेगा। कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा संबंधित जानकारी लेने को विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा के टेलीफोन नंबर 0177-2830891 और 2833588 पर संपर्क कर सकते हैं।