यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 18-01-2023
हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। विश्व विख्यात अटल टनल रोहतांग लगभग एक सप्ताह बाद सैलानियों के लिए एक बार फिर खुल गई है। अटल टनल होकर अब सैलानी बर्फ से ढकी लाहौल की वादियों के साथ टनल की खूबसूरती देख सकेंगे। लाहौल स्पीति प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके टनल को आधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
पिछले दिनों बर्फबारी के चलते अटल टनल ट्रैफिक के लिए बंद हो गया था। बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटा कर मनाली केलांग हाईवे को बहाल कर दिया है। उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि अब पर्यटक अटल रोहतांग होकर लाहौल के दारचा, उदयपुर और अन्य पर्यटक स्थलों तक घूम सकेंगे। सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए अटल टनल से आवाजाही के लिए टाइम टेबल भी निर्धारित किया गया है।
प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पर्यटक आवाजाही कर सकेंगे। डीसी के अनुसार, सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। सुबह शाम सड़क पर पानी जमने से सफर जोखिम भरा हो जाएगा। सड़क पर अभी फिसलन भी है, जिस वजह से लोगों को एहतियात भी बरतनी होगी। लिहाजा अटल टनल होकर सफर करने के लिए समय निर्धारित किया गया है।