यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब 27-04-2023
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के बीज उत्पादन एवं प्रदर्शनी फार्म में अंतर्राष्ट्रीय बीज दिवस के अवसर पर बीज प्रदर्शनी एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया I किसानों को उन्नत एवं स्थानीय बीजों के महत्व और उनके संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि पर्वतीय प्रदेश होने के कारण हिमाचल के किसानों के लिए बीजों विशेष महत्व है , क्योंकि उन्नत बीजों से ही अच्छी फसल तैयार होती हैं। ऐसे में खेती में बीजों का अहम योगदान है और इसलिए विश्व भर में 26 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बीज दिवस मनाया जाता हैI
डॉ. सौरव शर्मा , विशेषज्ञ सस्य विज्ञान व प्रभारी वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं बीज उत्पादन फार्म ने बताया कि फसल के उत्पादन में बीजों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि बीज से ही गुणवत्तापूर्ण फसल प्राप्त होती है जो उनकी आमदनी एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाती है इसलिए अच्छे बीज को उन्नत खेती के लिए आधार माना जाता है।
किसानों को उन्नत किस्म के बीज और पौधे भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ प्रसार विशेषज्ञ, गृह विज्ञान संगीता अत्त्री , विशेषज्ञ मौसम विज्ञान, डा० भीम पारीक, विशेषज्ञ पादप रोग डा० शिवाली धीमान, विशेषज्ञ पशुपालन डॉ. हर्षिता सूद भी उपस्थित रहे।