अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, हादसे में दो की मौत 

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कंधर में एक बोलेरो कैंपर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्ति की मौत

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, हादसे में दो की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर       29-09-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कंधर में एक बोलेरो कैंपर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार देर रात पेश आया। हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति घायल हो गया। 

हादसे में घायल व्यक्ति को बिलासपुर अस्तपाल में उपचार के लिए लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात दस बजे के करीब बाबू राम पुत्र गज्जन निवासी बोई (एचपी-62-सी-0672) बोलेरो कैंपर चला रहा था व इसके साथ अन्य दो व्यक्ति मस्तराम और निक्कू राम बैठे थे, जो कि कंधर से जा रहे थे कि अचानक दवारालू कैंची मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

जिसमें मस्त राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई,जबकि बाबू राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर,आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।