अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा बीयर से लदा ट्रक, दो युवकों की मौत

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा बीयर से लदा ट्रक, दो युवकों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   02-06-2021

औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत महादेव पुल पर बीयर से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर जाने से ट्रक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सीएचसी नालागढ़ में उपचार चल रहा है। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। नालागढ़ से एक ट्रक बीयर लादकर स्वारघाट की ओर जा रहा था कि जैसे ही महादेव पुल के पास पहुंचा,तो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे लुढ़क गया। 

इस हादसे में ट्रक चालक सहित एक की मौके  पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ट्रक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।  स्थानीय लोगों ने उन्हें नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। लेकिन घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

चश्मदीद ने बताया कि  एक ट्रक तेज रफ्तारी में नालागढ़ से स्वारघाट की तरफ जा रहा और इसी दौरान पुल के किनारे लगे पैराफिट से टकरा गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया।

स्थानीय लोगों ने ट्रक के कैबिन के अंदर फंसे रवि कुमार, गोलु, विशाल व चालक अरुण कुमार को बाहर निकाला व एबुंलेस में सीएचसी नालागढ़ पहुंचाया, जहां चिक्तिसकों ने ट्रक चालक व एक अन्य को मृत घोषित कर दिया। 

इस हादसे में ट्रक चालक अरुण कुमार पुत्र जय लाल निवासी गांव बासन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व गोलू निवासी जिला मंडी की मौत हो गई, जबकि रवि कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव बेरी जिला मंडी तथा  विशाल कुमार निवासी जिला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

विशाल रास्ते में ट्रक में लिफ्ट लेकर चढ़ा था, लेकिन कुछ ही दुरी पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीएसपी नालागढ़ विवेक चाहल ने मामले की पुष्टि  की है।