अनुराग ठाकुर द्वारा एकत्रित 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 1 लाख मास्क, व 3500 पीपीई किट रक्षामंत्री ने हिमाचल किया रवाना 

अनुराग ठाकुर द्वारा एकत्रित 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 1 लाख मास्क, व 3500 पीपीई किट रक्षामंत्री ने हिमाचल किया रवाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   06-07-2021

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश में बनाए गये ऑक्सीजन बैंक के लिए उनके द्वारा एकत्रित  गए 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण जैसे 1 लाख मास्क , व 3500 पीपीई किट को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर हिमाचल रवाना किया ।

राजनाथ सिंह जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ़ एक राजनैतिक पार्टी नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी पूरे सेवाभाव से निर्वहन करने वाली पार्टी है । कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से जनसेवा के मानवीय मूल्यों का पालन करते हुए पूरी दृढ़ता से लोगों की मदद के लिए आगे आए । 

अनुराग सिंह ठाकुर ने भी अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने प्रदेश व संसदीय क्षेत्र के लिए कोरोना काल में सेवाभाव का परिचय दिया व वहाँ आवश्यक मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री पहुँचाई। 

हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए अनुराग ठाकुर द्वारा एक ऑक्सीजन बैंक बनाया जा रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है । 

1400 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई मिल सके इसके लिए आज अनुराग ठाकुर द्वारा एकत्रित किए गये 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल भेजना एक सुखद अनुभव है । 

इस आपदा काल में हिमाचल प्रदेश के लिए अनुराग ठाकुर द्वारा किए गये प्रयासों ,उनकी संवेदनशीलता के लिए मैं उनकी उन्हें बधाई देता हूँ । इस आपदा काल में हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ेंगे। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बना रहा हूँ जिसका प्रारम्भिक लक्ष्य 700 बेडों को ऑक्सीजन सप्लाई देना था जिसे बढ़ाकर कर 1400 कर दिया ज्गया है । 

मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अब यह 1000 से ज़्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों व 3 ऑक्सीजन प्लांट को मिलाकर एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 1400 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने में सक्षम होगा उसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मेरे द्वारा एकत्रित 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण जैसे 1 लाख मास्क, व 3500 पीपीई किट झंडी दिखाकर हिमाचल रवाना किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे॰पी॰ नड्डा जी के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा का हर कार्यकर्ता कोरोना से जंग में अपनी ज़िम्मेदारी दृढ़ता से निभा रहा है। 

हाल ही में इसी ऑक्सीजन बैंक के लिए मेरे द्वारा एकत्रित किए गये मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे॰पी॰ नड्डा जी ने हरी झंडी दिखाई। जिसमें हिमाचलवासियों के लिए 108  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 160 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल थे।आगे भी मैं अपने क्षमतानुसार वायरस बनाम मानवता की इस लड़ाई में अपना योगदान देता रहूँगा।