अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले परिवारों को ही मिलेगा बीपीएल का लाभ
विकास खंड नूरपुर के अंतर्गत आती पंचायत छतरोली ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की घटती संख्या पर एक निर्णय लिया है। इसके चलते सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को ही पंचायती स्तर पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 30-03-2023
विकास खंड नूरपुर के अंतर्गत आती पंचायत छतरोली ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की घटती संख्या पर एक निर्णय लिया है। इसके चलते सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को ही पंचायती स्तर पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पंचायत प्रधान राजिंदर कुमार ने कहा अब पंचायत उन्हीं परिवारों को अनुदान वाली सुविधाएं देगी, जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि देखने में आया है कई परिवार गरीबी का हवाला देकर बीपीएल जैसी सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं, लेकिन उनके बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि जो परिवार सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, उन्हें ही यह सुविधाएं दी जाएंगी। जो परिवार इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं और बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं तो उन्हें इनसे बाहर किया जाएगा।
पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया वह भी इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में बहुत बेहतर शिक्षा दी जाती है। लेकिन आज के इस बदलते परिवेश और देखादेखी में कई ऐसे परिवार जो अपने आप को अति निर्धन बताकर सरकारी सुविधाओं का लाभ तो ले रहे हैं, लेकिन सरकारी विद्यालयों से विमुख हो रहे हैं।
वही केंद्रीय मुख्य शिक्षक अजय सहोत्रा ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि पंचायत की ओर से शुरू किया गया यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय है और उससे निसंदेह सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
इस मौके पर डा. पूनम, एसएमसी अध्यक्ष आरती देवी, अंजू शर्मा, सुशीला, अंजली ठाकुर, तरसेम सिंह, रंगीला स्थानीय पाठशाला की मुख्य शिक्षिका सुषमा देवी सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।