अब क्षेत्र में पर्यटन को लगेंगे पंख, शिलाई में बनेगा एक अदद हेलीपेड , कॉलेज परिसर में होगा निर्माण
राजकीय महाविद्यालय शिलाई परिसर में हेलीपेड निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। शिक्षा विभाग ने पर्यटन विभाग को शिलाई कालेज परिसर में हेलीपेड बनाने के किए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है जिससे कालेज परिसर में हेलीपेड बनने का रास्ता साफ़ हो गया है।
हेलीपेड का उपयोग आपातकालीन स्थिति में हेलिकॉप्टर को उतरने में किया जायेगा। गौरतलब हो कि विगत दिनों शिलाई कालेज परिसर में सरकार द्वारा प्रस्तावित हेलीपेड को लेकर संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने कॉलेज में बनने वाले हेलीपेड के लिए जमीन का जायजा लिया था तथा उस समय उन्होंने इसके बनने के लिए असमर्थता जताई थी कि महाविद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु यह उचित नहीं है, परन्तु अब इस बाबत शिक्षा विभाग से अनापति पत्र पर्यटन विभाग को शर्तों के साथ मिल गयी है |
जिसमे हेलीपेड पर महाविद्यालय का स्वामित्व रहेगा , इसका प्रयोग आपातकालीन हेतु ही किया जायेगा , बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएँ व् चारदीवारी का निर्माण परिसर के बाहर किया जाए। महाविद्यालय प्राचार्या निर्मल कमल ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मिल गये है कि उपरोक्त शर्तो के अनुसार अनापति पत्र पर्यटन विभाग को जारी किया है ताकि हेलीपेड निर्माण हो सकें।