अब जेल में बंद कैदी को दिया जाएगा व्यावसायिक प्रशिक्षण , रिहाई के बाद कमा सकेंगे आजीविका

अब जेल में बंद कैदी को दिया जाएगा व्यावसायिक प्रशिक्षण , रिहाई के बाद कमा सकेंगे आजीविका

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-09-2021

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश मॉडल प्रिजन मैनुअल - 2021 को जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मॉडल प्रिजन मैनुअल कारागार बंदियों के सुधार और पुनर्वास में सहायता करेगा और जेलबंदी अपनी कारावास अवधि का सही उपयोग कर नए व्यावसायिक कौशल सीखेंगे।

इस प्रकार कारावास से रिहा होने के बाद वे आसानी से अपनी आजीविका अर्जित कर अपने परिवार की सहायता कर सकते हैं। फिर से अपराध की राह पर चलने के बजाय पुनर्वास के बाद समाज का हिस्सा बन आदर्श नागरिक के रूप में देश की सेवा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष-2020 में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्येक राज्य को एक आदर्श राज्य जेल नियमावली बनाने का निर्देश दिया था, इसलिए राज्य पुलिस आदर्श जेल नियमावली का मसौदा तैयार करने और यथाशीघ्र लागू करने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हिमाचल प्रदेश जेल मैनुअल-2000 लगभग 21 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, खान-पान और जलवायु परिस्थितियों के अनुसार कुछ संशोधन किए गए हैं।