अभय और निकिता ने जीता स्वर्ण , राजगढ़ में कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर माइक्रो मैराथन
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 16-09-2021
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के इको क्लब और भूगोल शास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से विश्व ओजोन दिवस मनाया। इस अवसर पर जनसाधारण को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए माइक्रो मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पुरुष वर्ग के अभय शर्मा ने सबसे कम समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। रजत तथा रजनीश रजत पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहे और परीक्षित ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
महिला वर्ग में निकिता शर्मा ने स्वर्ण पदक, महक ठाकुर ने रजत तथा श्वेता ने कांस्य पदक हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्य तथा भूगोल शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
इको क्लब की प्रभारी डॉ मंजू ठाकुर ने छात्रों को क्रियात्मक जीवन शैली के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान के विषय में बताया। डॉ. नीति गुप्ता ने प्रतिभागियों को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण के लिए प्रेरित किया।
डॉ. रमेश कुमार ने ओजोन परत तथा उसके मनुष्य के जीवन में महत्व से सब को अवगत करवाया। ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर तथा स्लोगन बना कर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।