अभ्यास परीक्षा के टॉपरों को डीसी राघव शर्मा ने किया सम्मानित
अभ्यास परीक्षा के प्रतिभागी टॉप 20 विद्यार्थियों को उपायुक्त राघव शर्मा ने बीडीओ कार्यालय, हरोली में सम्मानित किया। इसमें 10 विद्यार्थी विज्ञान परीक्षा जबकि 10 विद्यार्थी गणित की परीक्षा के लिए सम्मानित किए
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-03-2022
अभ्यास परीक्षा के प्रतिभागी टॉप 20 विद्यार्थियों को उपायुक्त राघव शर्मा ने बीडीओ कार्यालय, हरोली में सम्मानित किया। इसमें 10 विद्यार्थी विज्ञान परीक्षा जबकि 10 विद्यार्थी गणित की परीक्षा के लिए सम्मानित किए गए। इसके अलावा अभ्यास परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों से संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
डीसी ने बताया कि हरोली विकास खंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की मदद के लिए अभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत 21 फरवरी और 23 फरवरी को गणित व विज्ञान की अभ्यास परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि दसवीं की बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए इस परीक्षा को एसडीएम कार्यालय में लिया गया जिसमें हरोली के विभिन्न स्कूलों से लगभग 900 छात्रों ने भाग लिया।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी चाहे वे किसी भी स्तर पर कार्य कर रहें हैं, जैसे डीसी, एसपी, एसडीएम, आईएएस, एचएएस सभी को अपने कार्य क्षेत्र से बाहर निकलकर भावी पीढ़ी को अपने ज्ञान और अनुभव से मदद करनी है ताकि वे भी इससे प्रेरणा और मार्गदर्शन लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किसी भी अधिकारी द्वारा किसी एक स्कूल को एडोप्ट करके समुचित प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं आधारभूत संरचना की कमी है तो उसको पूरा करने के प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम हरोली द्वारा दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए अभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत अपने आप में एक अनूठी पहल है।
इसके अलावा एसडीएम अंब द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने की दृष्टि से लाईबेरी खोली गई है तो वहीं एसडीएम ऊना द्वारा डाईट देहलां में लाईब्रेरी खोली गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एसडीएम व बीडीओ हरोली द्वारा भी हरोली खंड के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए लाईब्रेरी बनाई जा रही है।
अभ्यास परीक्षा की गणित की परीक्षा में ललड़ी स्कूल की अंशिका पहले स्थान, सलोह की भूमिका दूसरे, बढ़ेड़ा की पायल रानी तीसरे, सलोह की ममता चौथे, दुलैहड़ की कीर्ति शर्मा पांचवें, पूबोवाल के रिशप छठे, रोड़ा की हिमांशी सातवें, सलोह की नेहा आठवें, सलोह के आदित्य नौवें तथा पूबोवाल के राजेंद्र दसवें स्थान पर रहे। वहीं विज्ञान की परीक्षा में बाथू की वंशिका पहले, ईसपुर की मुस्कान दूसरे, सलोह की भूमिका तीसरे, ललड़ी की अंशिका चौथे, भदौड़ी की सिमरन शर्मा पांचवें, दुलैहड़ की कीर्ति शर्मा छठे, पंडोगा की पूजा सातवें, भदौड़ी की मनजीत कौर आठवें तथा सिमरन नौंवें स्थान व रोड़ा की हिमांशी दसवें स्थान पर रहीं।
इसके अतिरिक्त गणित अध्यापक शैली कपूर, सुनीता देवी तथा विवेक कुमार के साथ-साथ विज्ञान अध्यापक अश्विनी कुमार, निशा देवी, मीनाक्षी राणा को भी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सम्मानित किया।