अमर शहीद सोहन सिंह के बलिदान को पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब ने श्रद्धासुमन किए अर्पित 

अमर शहीद सोहन सिंह के बलिदान को पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब ने श्रद्धासुमन किए अर्पित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  04-06-2021

"शहीदों की चिंताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले,वतन पर मिटने वालों का यह निशा बाकी होगा"यह लाइन पूर्व सैनिक संघठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह ने कही। जब अमर शहीद हुए सोहन सिंह के बलिदान को पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।

बता दे कि संगठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह द्वारा शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण भी किया गया। हालांकि वैश्विक महामारी को देखते हुए यह सब गतिविधियां कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत हुई ।

वहीं वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से 6 डोगरा के कमान अधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए उनकी ओर से श्रद्धा सुमन एक्स नायब सूबेदार राजेश कुमार जो 6 बटालियन डोगरा रेजिमेंट में सेवारत थे ,उन्होंने पुष्प अर्पित किए तथा शहीद की वीरता के बारे में अवगत करवाया।

बताते चले कि  "ऑपरेशन राइनो" के अंतर्गत बहादुर सैनिकों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

अमर शहीद सोहन सिंह का जन्म मानपुर देवड़ा के पांवटा साहिब में हुआ था। 4 जून 2015 को मणिपुर में एक एंबुश के दौरान अपने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

मौके पर मौजूद संगठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह ने सभी सैनिकों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए अपने आस-पड़ोस व समाज की सेवा के लिए आगे आएं यही सैनिक का एक परम कर्तव्य है।

इस दौरान संगठन के प्रमुख सलाहकार पुर्व सैनिक हाकम सिंह, गुरनाम सिंह, सह सचिव गुरजीत सिंह तथा सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश के सदस्य हरपाल सिंह, चन्नी गिल, नायब सूबेदार लेखराज, मीडिया प्रभारी मेहराज खान, रजनी देवी व अमर शहीद की माता तथा भाई हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।