अवैध रूप से चल रही दो वॉल्वो बसों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, लगाया जुर्माना 

हिमाच प्रदेश के जिला हमीरपुर में अवैध रूप से चलने वाली बाहरी राज्य की वोल्वो बसों के खिलाफ हिमाचल पथ परिवहन निगम और परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी

अवैध रूप से चल रही दो वॉल्वो बसों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, लगाया जुर्माना 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     01-06-2022

हिमाच प्रदेश के जिला हमीरपुर में अवैध रूप से चलने वाली बाहरी राज्य की वोल्वो बसों के खिलाफ हिमाचल पथ परिवहन निगम और परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी है। मंगलवार देर रात को उपमंडल नादौन में यूपी और हरियाणा नंबर की दो निजी वॉल्वो बसों को सवारियां ढोते पकड़ा गया। 

कार्रवाई देर रात 9:30 बजे से 10:45 बजे के बीच हुई है। इस दौरान कुछ यात्रियों ने नोकझोंक करने का प्रयास भी किया। जिस पर मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया। परिवहन विभाग ने दोनों निजी बस ऑपरेटरों को 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

रात के समय यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए दोनों बसों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन दोनों बस ऑपरेटरों के संचालकों को हमीरपुर स्थित आरटीओ कार्यालय तलब किया गया है। जहां पर इन दोनों बस ऑपरेटरों से गहन पूछताछ होगी। 

यह दोनों बसें कांगड़ा जिला के बैजनाथ के समीप बीड़ से हमीरपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। दोनों बसों को पकड़ने के लिए विभागीय टीम ने हमीरपुर में जाल बिछाया था। 

सूचना लीक होने के कारण दोनों बसें सुजानपुर से हमीरपुर आने के बजाय सुजानपुर से बाया रैल बड़ा होकर नादौन पहुंच गईं। हमीरपुर में बसों के ना आने पर विभागीय टीम ने सूचना जुटाई और नादौन बस स्टैंड के बाहर पहुंच गए। जहां पर दोनों बसों को पकड़ा गया और जुर्माना ठोका गया।