अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 20-12-2021
पांवटा सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर बाहती विकास युवा मंच सहित अन्य संघठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी भी की गई,तो वहीं अस्पताल प्रशासन सहित ऊर्जा मंत्री को भी आड़े हाथों लिया गया।
बाह्ती विकास युवा मंच सहित अन्य संघठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिविल अस्पताल सफेद हाथी साबित हुआ है,क्यों न इस सफेद हाथी जैसे भवन को अब फाइव स्टार होटल में तब्दील किया जाए,क्योंकि अस्पताल अब न ही प्रशासन चला पा रहा है न ही डॉक्टर।
इस दौरान बाहती युवा मंच द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई ,जिसमें बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे, बाहती युवा मंच प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पिछले कईं महीनों से पांवटा सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को लिखा जा रहा था।
लेकिन सिविल अस्पताल सहित प्रशासन मूक दर्शक बने रहे जबकि इलाज के लिए सबसे अधिक गर्भवती महिलाएं दुःख झेल रही थी, हर रोज 200 से अधिक महिलाएं सिविल अस्पताल पहुचंती हैं।
सुनील चौधरी का कहना है कि जब तक अल्ट्रासाउंड मशीन का यहां पर श्रीगणेश नही हो जाता,जब तक पहला अल्ट्रासाउंड इस अस्पताल से नही हो जाता तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा,उसके बाद भी आमरण अनशन,व भूख हड़ताल जारी रहेगी ,यदि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नही होती,साथ ही पांच डॉक्टरों समेत 89 रिक्त पद नही भरे जाते तो ऊर्जा मंत्री को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है ।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इतनी घोषणाएं पूरे हिमाचल के लिए करते हैं,आखिर सिविल अस्पताल कैसे छूट गया,या तो फिर राजनीति झोल है,फिर नेता ही करना नही चाहते।
इस दौरान जिप सदस्य गुरविंदर सिंह, सुशील कुमार, प्रेस सचिव नरेश चौधरी, कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल, धर्मपाल ,प्रदीप चौधरी, सुरेन्द्र पाल कहा कि जिला सिरमौर को लम्बे अरसे बाद मंत्री पद मिला था सिरमौर वासियों को लगा था कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा,लेकिन ऊर्जा मंत्री सिर्फ आश्वासन देते हैं,जो कि अब हद से पर हो गया है।