आईजीएमसी में अब मरीजों को 24 घंटे मिलेंगी टेस्ट की सुविधा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-09-2021
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में अब 24 घंटे लोगों को टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।अस्पताल में इसके लिए एमरजेंसी लैब स्थापित की गई है। जिसमें अत्याधुनिक टेस्ट मशीन लगाई है। लोगों एक घंटे के भीतर टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे मरीजों की समय की बचत के साथ ईलाज भी जल्दी मिलेगा।
वीओ
आईजीएमसी शिमला के डिप्टी एम एस व ऑफिसर इंचार्ज सेंट्रल स्टोर डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉ मरीज के कुछ टेस्ट लिखते है जिनकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। उस समय को कम करने और मरीज को जल्दी उपचार दें।
सरकार ने आईजीएमसी में 24 घंटे काम करने और जल्दी रिपोर्ट देने के लिए अत्याधुनिक मशीनयुक्त लैब स्थापित की है। जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लैब में खून टेस्ट, शुगर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट और ट्रू नेट कोविड टेस्ट सहित 53 टेस्ट की सुविधा रहेगी।