नशे से रहें दूर रह कर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी लें भाग युवा - राम कुमार गौतम

जिला मुख्यालय नाहन स्थित आईटीआई में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आज विधिवत समापन

नशे से रहें दूर रह कर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी लें भाग युवा - राम कुमार गौतम

जिला की 14 आईटीआई से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     10-06-2022

जिला मुख्यालय नाहन स्थित आईटीआई में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आज विधिवत समापन हो गया  समापन अवसर पर डीसी सिरमौर आरके गौतम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। 

मीडिया को जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि जिला स्तरीय आईटीआई के प्रशिक्षुओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन किया गया इसे खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की 14 आईटीआई से करीब 326 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। 

जिन्होंने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीसी सिरमौर ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही जो टीमें विजेता रही उन्हें भी शुभकामनाएं दी साथ ही जो इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्हें भविष्य में अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित  किया

डीसी राम कुमार गौतम ने यह भी कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता शरीर को स्वस्थ रखती है इसके साथ साथ है। यह प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को सही दिशा में और क्षमता के साथ कार्य करने की भी प्रेरणा देती है। 

उन्होंने कहा कि अक्सर इस उम्र में युवा दिशाहीन हो जाता है और ऐसे युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं आजकल केरियर के तौर पर भी चुनी जा सकती है।