आखिर क्यों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है प्रदेश सरकार : कुणाल

आखिर क्यों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है प्रदेश सरकार : कुणाल

स्कूल प्रशासन फीस लेने के बावजूद भी छात्रों को कर रहा फेल आ रही कम्पारमेंट

पांवटा साहिब - अंकिता नेगी   07-04-2021

पांवटा साहिब की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की इकाई से प्रदेश के कार्यकरणी सदस्य कुणाल शर्मा ने स्कूल प्रशासन पर फीस वसूलने के साथ ही अनेकों सवाल भी खड़े किए हैं।

कार्यकरणी सदस्य कुणाल का कहना है कि छात्रों के साथ विश्वविद्यालय तथा प्रदेश सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रहे हैं ।जिससे छात्र भी अब परेशान हो गए हैं।

उनका कहना है कि जो बच्चे एक साल पहले प्रमोट कर दिए गए थे व बच्चों ने अगली कक्षा में प्रवेश लिया। साथ ही उनकी विश्वविद्यालय में एडमिशन फीस भी ले ली है,इतना ही नही उसके बाद एग्जामिनेशन फीस भी ली और कुछ बच्चों के प्रैक्टिकल चालू कर दिए गए।

प्रशासन के इन नियमों से छात्र परेशान तो हैं ही है लेकिन असमंजस की स्थिति में भी हैं। स्कूल प्रशासन और सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जो महान प्रशासन बैठा हुआ है। उनके द्वारा बच्चों का फिर प्रथम साल का रिजल्ट निकाला गया। 

जिसमें से कुछ बच्चे फेल हो गए तो कई बच्चों का रिजल्ट तक उनके हाथ में नही दिया गया। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य कुणाल शर्मा का कहना है कि उनकी प्रदेश सरकार तथा प्रदेश विश्वविद्यालय से विनती है कि वह सोच विचार करके बताएं की जब सरकार ने पिछले साल छात्रों को प्रमोट कर दिया ,और अगली कक्षा की फीस भी वसूली है साथ ही एडमिशन फीस भी ली है।

उन्होंने अनेक स्वयं से स्कूल के साथ सरकार और प्रशासन को घेरा और कहा कि अब यह बताया जाए कि बच्चा फेल है तो उसकी फीस क्यों जमा करवाई। क्यों आखिर में छात्रों से फीस वसूली गई है आखिर क्यों उनका एक साल बर्बाद किया गया ? उनका कौन जिम्मेवार है।

प्रेस नोट जारी करते हुए आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई के सदस्य कुणाल शर्मा का कहना है कि कोरोना काल में सभी आर्थिक स्थिति से ठीक नहीं है। लेकिन निकम्मी सरकार तथा निकम्मा प्रदेश विश्वविद्यालय ऐसे ऐसा करके बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहा है। जिससे छात्रों को बेवजह ही परेशान किया जा रहा है ।