आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी माह से मिलेगा बड़ा हुआ वेतन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-06-2021
हिमाचल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी माह से बड़ा हुआ वेतन मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली हजारों आंगनबाड़ी वर्कर्ज, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर तथा हेल्पर के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 500 रुपए, हेल्पर के 250 रुपए तथा मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 350 रुपए की वृद्धि की गई है। उक्त वर्ग को बढ़ा हुआ वेतन पहली अप्रैल से देने के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई थी। इसे अमलीय रूप देने के लिए 31 मई को सरकार में बढ़ा हुआ मानदेय देने की संस्तुति प्रदान की है।
प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को मिलने वाले मानेदय में केंद्र सरकार का 90 प्रतिशत व प्रदेश सरकार का दस प्रतिशत शेयर होता है, जिससे हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर को 6800 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 3500 व हेल्पर को 4900 रुपए का मासिक मानदेय मिलता था,
लेकिन बजट में की गई घोषणा में मुताबिक आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में पांच सौ की वृद्धि होने पर 7300 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के 300 रुपए से 5200 व हेल्पर के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि होने से 3800 रुपए का मानदेय पहली अप्रैल से देने के आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक कृतिका कुल्हारी की ओर से प्रदेश के समस्य जिला परियोजना अधिकारियों व खंड बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
बहरहाल महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना जारी करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड के बीच बड़ी राहत दी है।
प्रदश सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर कल्याण संघ के संयोजक अभिषेक ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर ने सरहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि वेतन बढ़ने से हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।