आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के विजन डॉक्यमेंट का पहला ड्राफ्ट तैयार
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के विजन डॉक्यमेंट का पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया हैं। 20 सितंबर तक आए लोगों के सुझावों व 21 उपमितियों की ओर से पेश किए गए सुझावों के बाद विजन डॉक्यूमेंट का पहला ड्राफ्ट तैयार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-09-2022
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के विजन डॉक्यमेंट का पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया हैं। 20 सितंबर तक आए लोगों के सुझावों व 21 उपमितियों की ओर से पेश किए गए सुझावों के बाद विजन डॉक्यूमेंट का पहला ड्राफ्ट तैयार किया गया हैं।
बता दें कि भाजपा विजन डॉक्यूमेंट कमेटी व 21 सब कमेटियों में ओपीएस पर कोई चर्चा नहीं हैं। हालांकि अभी भी विजन डॉक्यूमेंट पर भाजपा की ओर से लोगों के सुझाव आमंत्रित गिए गए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में इस पर चर्चा हो सकती हैं।
भाजपा चुनाव दृष्टि पत्र समिति की बैठक सोमवार भाजपा मुख्यालय दीपकामल चक्कर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डा. सिकंदर कुमार ने की।
प्रो. सिकंदर ने कहा कि भाजपा ने दृष्टि पत्र के सुझाव एकत्रीकरण के लिए एक पोर्टल और व्हाट्सऐप नंबर भी लांच किया है, जिस पर जनता अपने सुझाव साझा कर रहे हैं। हमारी समिति के पास हजारों को तादात में सुझाव आए है जिसपर समिति के सभी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की है।
बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सहजल, ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, खुशी राम बालनाटाह, जेएस राणा, केआर भारती भी उपस्थित रहे। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की दृष्टिपत्र समिति व 21 उपसमितियों की ओर से पहला ड्राफ्ट तो तैयार कर लिया गया हैं,
लेकिन विजन डॉक्यूमेंट को फाइनल हाई कमान की ओर से ही किया जाएगा। विजन डॉक्यूमेंट कमेटी द्वारा फाइनल कर यहां से अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अंतिम मंजूरी देगा।