आजादी के सात दशक बाद भी हिमाचल में कई इलाकों में नहीं पहुंची सड़क , होती है हैरानी : शांता कुमार 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कुल्लू जिले के गाड़ा पारली गांव में एक चार माह की बच्ची के अधिक बीमार होने पर उसकी मां उसे गोद में उठा कर 22 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची। 75 साल की आजादी के बाद भी उस गांव के लोगों को कोई सड़क नहीं मिली

आजादी के सात दशक बाद भी हिमाचल में कई इलाकों में नहीं पहुंची सड़क , होती है हैरानी : शांता कुमार 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  11-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कुल्लू जिले के गाड़ा पारली गांव में एक चार माह की बच्ची के अधिक बीमार होने पर उसकी मां उसे गोद में उठा कर 22 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची। 75 साल की आजादी के बाद भी उस गांव के लोगों को कोई सड़क नहीं मिली है। प्रदेश में ऐसे समाचारों को देख बहुत हैरानी होती है। 
 
 
आज से करीब 22 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जन्म दिन पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। वह तब ग्रामीण विकास मंत्री थे। उस योजना को पूरे देश में शुरू करने का सौभाग्य मुझे मिला। कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य यह था कि देश के जिन गांवों को किसी भी प्रकार की संपर्क सड़क नहीं मिली है, वहां इस धन का उपयोग किया जाए। 
 
 
लेकिन, कुछ प्रदेशों ने अपनी कच्ची सड़कों को इस धन से पक्का करना शुरू कर दिया और योजना का मूल उद्देश्य समाप्त होने लगा। मैंने कुछ प्रदेशों का धन रोक लिया। उन प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने लोकसभा में बहुत शोर मचाया तब मैंने और प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि इस धन का उपयोग केवल वहीं किया जाए जहां किसी भी प्रकार की सड़क नहीं है। बाद में यह नियम बदल दिए गए। शांता ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि इस प्रकार के उपेक्षित गांव को सड़क बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाए।