आप उम्मीदवार मनीष ठाकुर बोले भगवानपुर में क्यों दी फ्री शिक्षा और फ्री बिजली जानिए 

आप उम्मीदवार मनीष ठाकुर बोले भगवानपुर में क्यों दी फ्री शिक्षा और फ्री बिजली जानिए 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब      08-11-2022

पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत भगवानपुर में आम आदमी पार्टी की जनसभा आयोजित की गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसको आप प्रत्याशी मनीष ठाकुर ने सम्बोधित किया।

लेकिन, इस फ्री का जवाब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बढ़ी ही सरलतापूवर्क दिया और कहा की महंगाई हमारे वश में नही है, लेकिन जनता की महंगाई, बेरोजगारी से कमर न टूटे अस्पताल में उनका मुफ्त इलाज हो यह हमारे वश में हैं।

मनीष ठाकुर ने भगवानपुर के लोगों को समझाया की आखिर वह क्यों आम आदमी पार्टी से जुड़े और क्यों उन्होंने झाड़ू उठाया। इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीष ठाकुर ने कहा कि चुनाव कई प्रकार के होते है, लेकिन विधायकी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता है। 

पांवटा साहिब की जनता ने कांग्रेस भाजपा को बारी-बारी मौका दिया है, लेकिन अब एक विकल्प लोगों को आम आदमी पार्टी के तौर पर मिल चुका है।
दिल्ली और पंजाब राज्य केजरीवाल मॉडल को अपना चुके है, केजरीवाल मॉडल को देश ही नहीं, विदेशों में भी सराहा जाता है। 

अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ही अच्छे जीवन का आधार है। कोई भी पार्टी नेता जनता के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देना चाहते, क्योंकि जनता नेताओ के पीछे " इन्हीं चीजों के लिए भागती है।

हिमाचल अभी 70 हज़ार करोड़ के कर्ज के निचे है। इसलिए नए रोजगार नही मिल सकेंगे। जबकि दिल्ली सरकार का सरप्लस बजट 76 सौ करोड का है, जिस के चलते स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में मिल रही है। 

सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को बस सुविधा फ्री दे रही है, जबकि हिमाचल सरकार कर्ज लेकर कार्य कर रही है। केजरीवाल की नियत साफ है, इसलिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब यह तय करना आपके हाथ में है कि आप किस को चुनना चाहते है। 

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आप लोगों के बीच रहा हूं, आपके काम को करने की हर कोशिश की है। मैं राजनीति में पैसा कमाने नही आया हु । जबकि यहां के पूर्व व वर्तमान विधायक क्रशर, फैक्ट्री खोल कर चला रहे है। उन्होंने लोगो से एक बार मौका देने की बात कही। जबकि अगली बार वोट विकास देखकर देने को कहा।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार में 10 हज़ार रुपए प्रति बीघा मुआवजा मिलता है। जबकि हिमाचल में ऊंट के मुंह में जीरे के समान मुआवजा मिलता है। हिमाचल की सरकार किसान विरोधी रही है। भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने किसानों को कर्ज तले दबे दिया है। इस दौरान पंजाब के मलेर कोटला विधानसभा क्षेत्र के विधायक जमिल रहमान भी उपस्थित रहे।