आम आदमी की लोकप्रियता देख घबरा गई है भाजपा , पच्छाद के लोग भी चाहते है बदलाव : अजय 

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पच्छाद क्षेत्र के सराहा में एक बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता अजय वर्मा ने की

आम आदमी की लोकप्रियता देख घबरा गई है भाजपा , पच्छाद के लोग भी चाहते है बदलाव : अजय 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - सराहा  10-04-2022

 

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पच्छाद क्षेत्र के सराहा में एक बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता अजय वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव लडने का शंखनाद भी कर दिया है।

 

मंडी में हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की रैली को देख बौखलाए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा को तुरंत ही शिमला में रैली का आयोजन करना पड़ा जिससे उनके अंदर का डर साफ नजर आता है। अजय वर्मा ने कहा कि पच्छाद को भी लगभग उन्होंने पूरा घूम लिया है और पच्छाद के लोग कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुके के और अब बदलाव चाहते है।

 

इसलिए इस बार पच्छाद की जनता को तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी मिल गया है। अब वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल में भी लोग दिल्ली की तरह सुविधाएं उपलब्ध कर पाएंगे। इस बैठक में राजीव मिथलेश , दीनदयाल , गीता राम , मोहन दत्त , अंकुश , विकास , रविंद्र व दीपक कुमार सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।