आमरण अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबरॉय से मिले सुखराम चौधरी

पिछले कल से गौ संरक्षण के लिए आमरण अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी  धरना स्थल  रामलीला मैदान पहुंचे

आमरण अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबरॉय से मिले सुखराम चौधरी

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  20-10-2021

पिछले कल से गौ संरक्षण के लिए आमरण अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी  धरना स्थल  रामलीला मैदान में पहुंचे।

जहां पर उन्होंने गौ सेवक सचिन की मांगे सुनी व उन्हें आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उनकी मांगे सरकार के समक्ष रखेंगे,लेकिन किसी भी कार्य को करने में समय लगता है।

बेजुबान गोवंश हित के लिए गोसेवक सचिन ओबरॉय के पक्ष में आये ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस दौरान कहा कि वह हिन्दू धर्म में आस्था रखने के साथ साथ गाय माता के उद्धार के लिए हर जरूरी कार्य करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गोवंश के उद्धार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। हालांकि उन्होंने माना कि इस दिशा में अभी और सुधार की जरूरत है। जिसमें लावारिस पशुओं को लेकर कठोर कानून लागू किए जाने की सख्त जरूरत है,साथ ही गौशालाओं में गोवंश के रखरखाव के लिए और बेहतर कार्य किए जाने की भी जरूरत है।

सुखराम चौधरी ने गो सेवक सचिन ओबरॉय की सभी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का कहा है,अब देखना होगा कि क्या ऊर्जा मंत्री अपने किये आश्वासन व वायदों पर अडिग रहेंगे ,ओर कितनी गायें सड़कों पर अब नही दिखेंगी।

गौरतलब हो कि गौ सेवक सचिन ओबरॉय बीते कल से गौ संरक्षण हेतु अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य गौ प्रेमी भी शामिल रहे।

ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के साथ इस दौरान नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 पार्षद डॉ रोहताश नागिया भी रहे,जिन्होंने उनकी मांगों को सुना।