आरोप साबित करें रामलाल ठाकुर , नहीं तो दायर करेंगे मानहानि का केस , लालू यादव से तुलना पर भड़के वीरेंद्र कंवर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलाल ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की गई तुलना मामले को लेकर पहुपालन मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है

आरोप साबित करें रामलाल ठाकुर , नहीं तो दायर करेंगे मानहानि का केस , लालू यादव से तुलना पर भड़के वीरेंद्र कंवर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  21-07-2022
 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलाल ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की गई तुलना मामले को लेकर पहुपालन मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है। कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा की गई टीका टिप्पणी को लेकर वह उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज रहे हैं। 
 
 
यदि 1 महीने तक वह इसका जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। वीरवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रामलाल ठाकुर के क्रियाकलापों से प्रदेश की जनता भली भांति वाकिफ हैं। उन्होंने रामलाल ठाकुर को चेतावनी दी है कि रामलाल ठाकुर उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करें अन्यथा उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा।
 
 
हिमाचल प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी उनके व्यवहार और चरित्र को दर्शाती है। 
 
 
कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा की जा रही स्तरहीन बयानबाजी को लेकर वह उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहे हैं यदि 30 दिन के भीतर रामलाल ठाकुर ने माफी नहीं मांगी और उसका उत्तर नहीं दिया तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। कृषि मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर के राजनीतिक जीवन में जो कुछ क्रियाकलाप रहे हैं वही उन्हें दूसरों में भी दिखाई देते हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा राजनीतिक जीवन में किए गए कारनामों से हिमाचल प्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है, ऐसे में रामलाल ठाकुर दूसरों के चरित्र और करियर पर सवाल उठाने से पहले एक नजर अपने गिरेबान में झाँक लें। 
 
 
कृषि मंत्री ने कहा कि उनका जीवन बेदाग और पाक साफ रहा है और इसके संबंध में वह अदालत में भी शपथ पत्र दायर करने के लिए तैयार हैं यदि रामलाल ठाकुर में दम है तो वह अपने राजनीतिक जीवन पर अदालत में शपथ पत्र दायर कर के खुद को बेदाग साबित करें।