आशा वर्करों का 15 हज़ार मानदेय देने के साथ बनाई जाये पॉलिसी, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा......

सबसे पहले दो माह का मानदेय मिलने पर आशा वर्कर्स ने सरकार का आभार प्रकट किया।

आशा वर्करों का 15 हज़ार मानदेय देने के साथ बनाई जाये पॉलिसी, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा......

यंग वार्ता न्यूज...04/06/2023

रविवार को इंटक से संबंधित आशा वर्कर यूनियन पाँवटा साहिब की एक बैठक जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग में सम्पन्न हुई, जिसमें आशा वर्कर्स की समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।

सबसे पहले दो माह का मानदेय मिलने पर आशा वर्कर्स ने सरकार का आभार प्रकट किया।

 साथ ही जिलाध्यक्ष को अपनी अन्य समस्याएं बताई। जिसमे प्रधान राजबाला ने कहा कि कांग्रेस ने वायदा किया था कि जब वह सत्ता में आयेगी तो आशा वर्कर्स का मानदेय न्यूनतम 15 हजार रूपये किया जाएगा। इसलिए सरकार अपना वायदा पूरा करें। 

ये रहेंगी मांगे...

बैठक में जो मांगे उठी उनमे आशा वर्कर के लिए पॉलिसी बनाई जाए, 15000 पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाए, आशाओं का मानदेय हर 5 तारीख से पहले भुगतान किया जाए, जो टीबी के मरीज को आशा वर्कर द्वारा समय-समय पर दवाई दी जाती है और टीबी टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते हैं उसका भुगतान किया जाए। कुछ आशा कार्यकर्ताओं का एसीएफ का भुगतान नहीं हुआ उनका भुगतान किया जाए, इस वर्ष आशा कार्यकर्ताओं को वर्दी का भुगतान नहीं हुआ उसका भुगतान किया जाए।

 इस मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की देन है और आशा वर्कर को कांग्रेस सरकार ने ही लगाया।

 सबसे पहले कांग्रेस सरकार ने 2015 में 1000 रुपए मानदेय की घोषणा की। इससे पहले आशा वर्कर को कोई मानदेय नहीं मिलता था। जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि वह सरकार के समक्ष 15 हजार रूपये मानदेय दिए जाने का मामला उठायेंगे,आशा वर्कर्स के लिए पाॅलिसी बनाई जाए।

इस मौके पर अरकेश जंग ने कहा कि आशा वर्कर की मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि उनका जल्दी समाधान हो सके। इस मौके पर आशा वर्कर की प्रधान राजबाला, कमलेश, कमलेश, बबली देवी, दयावंती, ममता देवी, रेखा देवी, निर्मला, मीरा देवी, निर्मला, सत्यवती, रीना देवी, सरोज देवी, अमनदीप कौर, कमला देवी, आशा देवी, मोबिना बेगम, रूपाली, प्रेमलता, सुनीता देवी आदि आशा वर्कर उपस्थित रहे।