इटर्नल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन वेबिनार के जरिए
यंगवार्ता न्यूज़ - बडू साहिब 22-09-2021
ईटर्नल यूनिवर्सिटी में "इंटरनेशनल पीस डे" का आयोजन एक ऑनलाइन वेबिनार के जरिए किया गया I इस कार्यक्रम की शुरुआत कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब के चेयरमैन बाबा इक़बाल सिंह जी के आशीर्वाद से हुई I यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ दविंदर सिंह द्वारा स्वागत भाषण से सभी को स्वागत किया गयाI
जिसमे मुख्य अतिथि आरिफ मोहम्मद खान, गवर्नर केरल प्रमुख थे I डॉ दविंदर सिंह जी ने अपने विचार रखते हुए अमीर और गरीब के अंतर को समझाया और विश्व शांति के लिए दुनयावी शिक्षा के अलावा धार्मिक, उच्च गुणवत्ता एवं संस्कार पूर्ण शिक्षा पर भी जोर दिया जिससे हम पूरे विश्व में शांति और भाईचारा फैला सकते हैं I
आरिफ मोहम्मद खान ने अपने विचार रखते हुए बड़े ही खूबसूरत ढंग से श्री गुरु नानक देव जी, श्री शंकराचार्य जी, स्वामी श्री विवेकानंद जी एवं शास्त्रों, वेदों में दर्शाए गए मार्ग एवं श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी एक शब्द "सभ में ज्योत ज्योत है सोइ, तिस दे चानन सभ मए चानन होइ" के ज़रिए विश्व शांति का उपदेश दियाI इस शब्द के ज़रिए उन्होने दुनिया के सभी नागरिकों को एक सामान बताया और आपसी भाईचारे एवं शांति का सन्देश दिया I
"इंटरनेशनल पीस डे" के विषय पर अपने विचार रखते हुए मिस लेस्ली उडविन - थिंक इक्वल की फाउंडर ने बच्चों में स्कूली स्तर पर प्यार, सद्भावना, एकता एवं सहनशीलता का बीज अंकुरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे आगे चलकर यही बच्चे विश्व में शांति कायम कर सकें I
मेहरबानी कौर -मोटिवेशनल स्पीकर कनाडा ने ध्यान योग, अध्यात्म एवं विचारों से शांति को पाने का उपदेश दिया I इस मौके पर कलगीधर ट्रस्ट से संभंधित सभी संस्थान शामिल हुईं
जिसमें सभी अकाल अकादमी एवं इटरनल यूनिवर्सिटी प्रमुख थे I अंत में यूनिवर्सिटी के सहायक वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालिया ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया I