इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं ने छात्राओं जीते इनाम 

इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब के खेल विभाग ने शनिवार को सातवां खेल दिवस मनाया। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के सहायक उपकुलपति डॉ. अमरीक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि खेल हमारे जीवन में फिट रहने

इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं ने छात्राओं जीते इनाम 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  11-06-2023

 

इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब के खेल विभाग ने शनिवार को सातवां खेल दिवस मनाया। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के सहायक उपकुलपति डॉ. अमरीक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि खेल हमारे जीवन में फिट रहने, सक्रिय रहने, अनुशासन, आत्मविश्वास की भावना पैदा करने में सहायक होते हैं। 
 
 
इस आयोजन में यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही लांग जंप एंड डिसकस थ्रो जैसे स्पोट्र्स में भी सभी छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 
 
 
इन मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे गए, जिसमें कि अकाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज की छात्राओं ने सभी मुकाबलों में अधिक पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी को अपने नाम किया। अत्याधिक गर्मी होने के बावजूद भी सभी विद्यार्थियों का जोश देखा था। लांग जंप एंड डिसकस थ्रो जैसे स्पोट्र्स में भी सभी छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 
 
 
इन मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे गए, जिसमें कि अकाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज की छात्राओं ने सभी मुकाबलों में अधिक पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस मौके पर उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 
 
 
प्रतियोगिता में अकाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज की छात्राओं ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान सभी विभागों के डीन, निदेशक, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सदस्य और छात्राएं आदि मौजूद रहे।