इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना प्रार्थना से गूंजता है डीडीयू अस्पताल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-06-2021
कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने और उनमें नई ऊर्जा का संचार करने के लिए मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों तथा नर्सों ने प्रार्थना सभा की। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) के परिसर में यह आयोजन किया गया।
डीडीयू में दाखिल कोरोना मरीजों के तीमारदारों ने यहां प्रार्थना सभा की मांग की थी। कहा कि इससे अस्पताल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।अस्पताल में रोजाना सुबह के वक्त कॉरिडोर में मरीज और उनके तीमारदार खड़े होकर इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चलें नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना... प्रार्थना गाई जाती है।
प्रार्थना सभा के दौरान जहां उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। वहीं वार्ड के भीतर दाखिल मरीजों के लिए भी स्टाफ हौसला अफजाई करते हुए नजर आते हैं। डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र मोक्टा ने बताया कि वह मरीजों की मांग पर परिसर के भीतर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करवाते हैं। इससे वह मानसिक तौर पर मजबूत होंगे। इसके अलावा अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण चौहान और उनकी टीम मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन के अलावा व्यवस्था से संबंधित कार्य को संभाल रही है।