इसी वर्ष से कई नए कोर्स शुरू करेगी नौणी यूनिवर्सिटी , 3000 छात्र करेंगे शिक्षा ग्रहण : वीसी प्रो. राजेश्वर चंदेल 

डॉ.यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के वाइस चांसलर प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से नौणी यूनिवर्सिटी नए कोर्सिज शुरू करने जा रही है। प्रो. चंदेल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से नौणी यूनिवर्सिटी में छात्र फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक व एमटैक कर सकेंगे। इसके अलावा फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट, प्लांट फिजियोलॉजी , बायो केमिस्ट्री समेत अन्य कोर्सिज शुरू किए जा

इसी वर्ष से कई नए कोर्स शुरू करेगी नौणी यूनिवर्सिटी , 3000 छात्र करेंगे शिक्षा ग्रहण : वीसी प्रो. राजेश्वर चंदेल 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  17-05-2023

डॉ.यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के वाइस चांसलर प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से नौणी यूनिवर्सिटी नए कोर्सिज शुरू करने जा रही है। प्रो. चंदेल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से नौणी यूनिवर्सिटी में छात्र फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक व एमटैक कर सकेंगे। इसके अलावा फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट, प्लांट फिजियोलॉजी , बायो केमिस्ट्री समेत अन्य कोर्सिज शुरू किए जा रहे हैं। यहीं समान्तर कोर्सेज नौणी कैंपस के अलावा हमीरपुर के नैरी कैंपस में भी संचालित किए जाएंगे। 
 
 
इसमें 50 फीसदी सीटें सामान्य होगी , जबकि 50 फीसदी सीटें सेल्फ फाइनेंस के आधार पर भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंडर ग्रेजुएट की 90 और पोस्ट ग्रेजुएशन की 72 सीटें बढ़ाई गई है। इस बार नौणी यूनिवर्सिटी में 3000 छात्र शिक्षा ग्रहण करेंगे। प्रो.चंदेल ने कहा कि शिक्षा में भी विविधता लाई जा रही है। यूनिवर्सिटी शॉट टर्म डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्स शुरू कर रही है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही योग पर भी विशेष बल दिया  जा रहा है। इसके लिए 40 लाख रुपए की लागत से योग सेंटर तैयार किया गया है।  प्रो. चंदेल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 99 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। 
 
 
इस बार प्रदेश सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी को रिसर्च एंड डवलपमेंट के लिए 2.5 करोड़ रुपए की ग्रांट मिली है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नौणी यूनिवर्सिटी की वार्षिक आय 30 करोड़ रुपए हैं, जिसे अगले वर्ष 33 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य है। प्रो. चंदेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में देश के लिए मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में प्राकृतिक खेती शामिल होगी। इसके लिए पहली से पीएचडी तक के लिए करिकुलम तैयार किया जा रहा है। 
 
 
इसमें नौणी यूनिवर्सिटी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि किसान-वैज्ञानिकों के संबंध को मजबूत करने के लिए वैज्ञानिक किसानों के खेतों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसान मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डीन कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर डॉ.मनीष शर्मा, डीन कॉलेज फॉरेस्ट्री डॉ.सीएल ठाकुर, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ.राजेश भल्ला, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. इंद्र दत्त ,  नियंत्रक डीएस चौहान, वीसी के ओएसडी डॉ.सुधीर वर्मा, लाइब्रेरियन वाईआर शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी सुचेत अत्री, राकेश हांडा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।