उद्घाटन से पहले ही दलदल में बदल गया बाईपास, बारिश ने खोली सरकार और विभाग की पोल

करसोग में हुई भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है

उद्घाटन से पहले ही दलदल में बदल गया बाईपास, बारिश ने खोली सरकार और विभाग की पोल

 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  28-02-2022
 
करसोग में हुई भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। यहां जोहड़ में स्थित बाल विकास अधिकारी कार्यालय से बरल इमला पुल तक बने जिस बाईपास का उद्घाटन इस सप्ताह विधायक से करवाया जाना था, लेकिन बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है। जिस वजह से सोमवार को बाईपास से होकर जा रही कई गाड़ियां दलदल में फंस गईं।
 
जिन्हें लोगों की सहायता से धक्का मारकर निकालना पड़ा। बारिश का पानी जमा होने से दलदल में तब्दील हुई सड़क पर गाड़ियां भी स्किड हो रही है। ऐसे में बाईपास लोगों की जान के लिए आफत बन गया है। करसोग बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर हाल ही में बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया था। जिसका उद्घाटन इसी सप्ताह स्थानीय विधायक से करवाया जाना था।
 
जनता को समर्पित करने से पहले 18 फरवरी को अधिकारियों की टीम ने बाईपास का निरीक्षण भी किया था। ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने स्थानीय विधायक सहित लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान का कहना है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देकर विधायक जल्दबाजी में ही आधी अधूरी सड़क का उद्घाटन करने जा रहे हैं। 
 
उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि जिस भी जगह पर पानी भर रहा है, यहां सोलिंग और गटका डालकर सड़क की मरम्मत की जाएगी. इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं।