उपमंडल पांवटा में इस बार बनी हाटसीट, विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी   : विवेक महाजन

उपमंडल पांवटा साहिब इस बार हाटसीट बनी हुई है। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।  यह बात पत्रकारवार्ता करते हुए  उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने कही।

उपमंडल पांवटा में इस बार बनी हाटसीट, विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी   : विवेक महाजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    17-10-2022

उपमंडल पांवटा साहिब इस बार हाटसीट बनी हुई है। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।  यह बात पत्रकारवार्ता करते हुए  उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने कही।

वहीं सोमवार से एसडीएम कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के साथ नामांकन प्रक्रिया नियमनुसार शुरुआत हो गयी है।
विवेक महाजन ने बताया कि नामांकन की सारी तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम के निर्देशानुसार मे पूरी कर ली गई है।

नामांकन के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, प्रत्याशी भी चार से पांच  लोगों के साथ ही नामांकन कराने जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि 22 ,23 और 24 अक्टूबर को शनिवार रविवार व दिवाली के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। 

हालांकि बीच में हुए तीन दिन के अवकाश के कारण प्रत्याशीयों कों नामांकन प्रक्रिया में मुश्किलें आ सकती है। इस दौरान नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों के साथ जाने वाले प्रस्तावकों और उनके समर्थकों की वीडियोग्राफी कलक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक हर गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी।

एसडीएम  परिसर में चारों ओर से बेरीकेडिंग कराए जाने के साथ ही नामांकन पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बक्सों तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
नामांकन के लिए विधानसभावार स्थल बनाए गए हैं, एसडीएम कार्यालय के  प्रवेश द्वार से उन तक पहुंचने के लिए बेरीकेडिंग की गई है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में तीन नए संशोधन किए गए हैं।

पढ़िये :-

प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ सरकारी देय बकाया तो नहीं है,इसका शपथपत्र देना होगा। इस बार नामांकन पत्र के साथ फोटोग्राफ लिए जाएंगे,नामांकन पत्र में नागरिकता कॉलम में भारत का नागरिक होने की जानकारी देनी होगी, बताना होगा कि उन्होंने अन्य विदेशी नागरिकता हासिल नहीं की है।

इस दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी है। उनके साथ तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री चुनाव कानूनगो मदन भी मौजूद रहे।