उपलब्धि : सिरमौर की बेटी रंजना शर्मा ने हिंदी विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला का नाम किया रोशन 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा में सिरमौर की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संगड़ाह उपमंडल की बेटी रंजना शर्मा ने हिंदी विषय में UGC-NET की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जिला का नाम रोशन किया

उपलब्धि : सिरमौर की बेटी रंजना शर्मा ने हिंदी विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला का नाम किया रोशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     18-04-2023

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा में सिरमौर की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संगड़ाह उपमंडल की बेटी रंजना शर्मा ने हिंदी विषय में UGC-NET की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जिला का नाम रोशन किया है। 

रंजना शर्मा एक साधारण परिवार से संबंध रखती है। इस सफलता से उन्होंने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।रिश्तेदार व जान पहचान के लोगों द्वारा बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। रंजना के माता- पिता खेती कर घर चलाते है। 

भाई पार्ट टाइम जॉब के साथ इग्नू से बीए की पढ़ाई कर रहा है।  रंजना ने दसवीं तक की शिक्षा स्थानीय सरकारी स्कूल मंडवाच व 12वीं की शिक्षा गर्ल्स स्कूल नाहन से उत्तीर्ण की है। रंजना दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी है। 

MA की पढ़ाई HPU से की है। MA की पढ़ाई व शिमला में रहने का खर्चा भाई-बहन खुद उठाते हैं। रंजना शर्मा ने बताया कि वह अध्यापिका बनना चाहती है, इसके लिए वह कठिन परिश्रम कर रही है।