उपलब्धि : हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी “माउंट एवरेस्ट की फतह 

कहते है कि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। इस कृतार्थ को सोलन जिला के कुनिहार की बेटी बलजीत कौर ने कड़ी मेहनत व लगन से कर दिखाया

उपलब्धि : हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी “माउंट एवरेस्ट की फतह 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    22-05-2022

कहते है कि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। इस कृतार्थ को सोलन जिला के कुनिहार की बेटी बलजीत कौर ने कड़ी मेहनत व लगन से कर दिखाया। 

बलजीत कौर ने ठान लिया था कि दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना हैं। इसी लक्ष्य से 2016 में भी बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट मिशन में शामिल हुई थीं, लेकिन उस दौरान ऑक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा था। 

उस वक़्त बलजीत 8848.86 मीटर उंची माउंट एवरेस्ट से महज 300 मीटर की दूरी से चूक गई थी। लेकिन बलजीत ने हौंसला नहीं छोड़ा। बलजीत कौर 17 मई 2022 को रात 10 बजे अपने दल के साथ माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना हो गई। 

पांच दिन के संघर्ष के बाद बलजीत कौर ने यह मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर यह साबित कर लिया कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति अटल हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको इसे हासिल करने से नहीं रोक सकती।