ऊझी घाटी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह भिड़े छात्र , एक घायल अस्पताल में दाखिल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आयोजित ऊझी घाटी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह में एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है

ऊझी घाटी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह भिड़े छात्र , एक घायल अस्पताल में दाखिल

 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  12-03-2023

 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आयोजित ऊझी घाटी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह में एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। छात्र को इस कदर पीटा गया है कि उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाना पड़ा। 
 
 
छात्र की आंख पर गहरी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में ऊझी घाटी छात्र संगठन का वार्षिक समारोह चल रहा था। इस दौरान शाम के समय जब कार्यक्रम समापन की ओर था तो अचानक कुछ युवकों ने छात्र पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नीचे गिराकर पीटा। 
 
 
हालांकि छात्र को क्यों पीटा गया, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इस छात्र को बुरी तरह पीटने से कार्यक्रम को भी बंद करना पड़ा और यहां माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बन गया। 
 
 
अस्पताल प्रबंधन ने छात्र को आई चोटों को मद्देनजर रखते हुए इस घटना की पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घायल छात्र आनी उपमंडल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कुल्लू में पढ़ाई करता है।